नई दिल्ली: लेखक जावेद अख्तर एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार उन्होंने आरएसएस को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने एक समाचार पत्र से बात करते हुए तालिबान की तुलना आरएसएस, वीएचपी और बजरंग दल के साथ की थी. जावेद अख्तर ने कहा था कि आरएसएस और बजरंग दल की विचारधारा तालिबान के समान है. अख्तर के इस बयान पर केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि इस तरह से तुलना किया जाना ठीक नहीं है.
जावेद अख्तर के बयान पर अठावले का पलटवार, कहा- मांगे माफी - केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले
लेखक जावेद अख्तर द्वारा आरएसएस को लेकर दिये गए बयानों पर केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उनको माफी मांगनी चाहिए.
जावेद अख्तर के बयान पर रामदास अठावले का पलटवार