दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने दूधेश्वर नाथ मंदिर में किए भोलेनाथ के दर्शन - गाजियाबाद केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने दूधेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया

महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर सांसद और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री वी के सिंह ने गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक कर देश की उन्नति की काम की.

Union Minister VK Singh performed Jalabhishek at Dudheshwar Nath temple in Ghaziabad
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह

By

Published : Mar 11, 2021, 11:20 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री वी के सिंह ने दूधेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया. उनकी पत्नी भी इस मौके पर उनके साथ रहीं. उन्होंने कहा कि देश का बीता साल काफी संकट भरा रहा, इसलिए देश की उन्नति की कामना करने भगवान दूधेश्वर के द्वार आए हैं.

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने दूधेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया
वैक्सीनेशन की अपीलवी के सिंह ने मंदिर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा की लोगों को वेक्सीन के संबंध में सभी नियम मानते हुए वेक्सिनेशन करवाना चाहिए. जिससे लोगों को कोरोना से हमेशा के लिए मुक्ति मिल पाए. उन्होंने कहा कि हर वर्ष भगवान भोलेनाथ के द्वार पर आते हैं.ये भी पढ़ें:-महाशिवरात्रि: कोरोना प्रोटोकॉल के साथ शिवालय में पूजा-अर्चना


भगवान करते हैं मनोकामना पूर्ण

केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने कहा कि भगवान भोलेनाथ हर मनोकामना पूरी करते हैं, और यह मनोकामना भी जरूर पूरी होगी. वैक्सीनेशन से कोरोना को भगाने का एक व्यापक असर शुरू हो चुका है. जल्द कोरोना हमेशा के लिए देश और दुनिया को छोड़ कर भाग जाएगा. यही कामना हर कोई भक्त कर रहा है.

ये भी पढ़ें:महाशिवरात्रि: दूधेश्वर नाथ मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details