नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद जिला महिला अस्पताल में केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह द्वारा ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया. ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 500 एलपीएम (लीटर पर मिनट) है. केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि आज नवरात्रि का पहला दिन है. नवरात्रि में शुभ कार्य शुरू होते हैं. आज गाजियाबाद में 10वें ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया है. हमें उम्मीद है कि जिले में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट से आगे आने वाले समय में ऑक्सीजन की कोई दिक्कत नहीं आएगी.
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने मिलकर पूरे देश में ऑक्सीजन के नए प्लांट लगाने की घोषणा की, उसी के तहत ज़िले के सरकारी चिकित्सा इकाइयों में कुल 11 ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति प्रदान की गई थी क्योंकि कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावनाएं जताई जा रही थी. ऐसे में ऑक्सीजन की कमी दोबारा न पड़े इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा कदम उठाए गए. जिसके तहत जनपद में अब तक 10 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके हैं जो क्रियाशील हैं और एक ऑक्सीजन प्लांट लोनी में स्थापित किया जा चुका हैं, जिसका उद्घाटन होना बाकी है.
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान सबसे अधिक ऑक्सीजन की परेशानी से ही आम नागरिकों को जूझना पड़ा है. जिस समस्या के निवारण के लिए गाजियाबाद में 11 ऑक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है. जिसमें से 10 ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया जा चुका है एवं एक ऑक्सीजन प्लांट लोनी में स्थापित कराया जा रहा है जिसका उद्घाटन भी जल्द ही किया जाएगा.