दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

घायल छात्र हरजोत समेत 200 छात्रों को हिंडन एयर बेस लेकर पहुंचे केंद्रीय मंत्री वीके सिंह - Union Minister VK Singh

ऑपरेशन गंगा के तहत केंद्रीय मंत्री वीके सिंह पोलैंड में छात्रों के इवेक्युएशन के लिए गए थे. सोमवार को वह हिंडन एयर बेस पर वायु सेना के c-17 ग्लोबमास्टर से वापस लौटे हैं.

हिंडन एयर बेस  केंद्रीय मंत्री वीके सिंह
हिंडन एयर बेस केंद्रीय मंत्री वीके सिंह

By

Published : Mar 7, 2022, 10:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:ऑपरेशन गंगा के तहत केंद्रीय मंत्री वीके सिंह पोलैंड में छात्रों के इवेक्युएशन के लिए गए थे. आज वह हिंडन एयर बेस पर वायु सेना के c-17 ग्लोबमास्टर से वापस लौटे हैं. उनके साथ करीब 200 स्टूडेंट भी आए हैं. साथ में घायल स्टूडेंट हरजोत भी है. वीके सिंह ने कहा कि घायल हरजोत को रिसर्च और रेफरल हॉस्पिटल में भेजा गया है, ताकि उनका इलाज हो सके. उन्होंने कहा कि फौज के अस्पताल से बढ़िया गोली लगने का इलाज कहीं नहीं हो सकता है.

हिंडन एयर बेस पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह

उन्होंने कहा कि कई बच्चे ऐसे हैं जो वापस नहीं आना चाहते थे, लेकिन अगर वह आना चाहेंगे तो उनके लिए भी इंतजाम करवाया जा रहा है. घायल छात्र हरजोत के लिए सी-17 ग्लोबमास्टर से उतरते ही एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी. अन्य स्टूडेंट्स के चेहरे पर भी एक राह दिखाई दी. वीके सिंह ने बताया कि 3000 से ज्यादा स्टूडेंट्स को पोलैंड से इवेक्युएट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details