नई दिल्ली/गाजियाबाद:केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ( Union Minister General VK Singh) ने जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय (dm shanker pandey) और साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा (MLA Sahibabad Sunil Sharma) की मौजूदगी में टीकाकरण केंद्र (vaccination center)का उद्घाटन किया. इस मौके पर मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऑपरेशंस डॉ. गौरव अग्रवाल भी मौजूद रहे.
मैक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल मैक्स हॉस्पिटल के इस टीकाकारण केंद्र पर सोमवार से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग टीके लगवा सकेंगे, जो आसपास के क्षेत्रों में रहते हैं. अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए अभी केंद्र पर पंजीयन कराने की सुविधा नहीं दी जा रही है, इसलिए लोग सुविधा के अनुसार www.cowin.gov.in पोर्टल के जरिये पंजीयन कराकर, टीका लगवाने की तारीख और समय ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Akshay murder case: फरार चल रहा आरोपी फौजी गिरफ्तार
इस मौके पर मैक्स हॉस्पिटल वैशाली के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ऑपरेशंस डॉ. गौरव अग्रवाल ने कहा कि देश फिलहाल कोविड महामारी से लड़ रहा है. ऐसे में लोगों को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र विकल्प है. लोगों से अपील करते हैं कि टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को सहयोग करें.
इस मुहिम में राज्य सरकार और जिला प्रशासन के साथ डटकर खड़े हैं, क्योंकि कोरोना वायरस पर विजय पाने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है. टीकाकरण अभियान को गति देने और अधिक लोगों को टीके लगवाने में सहयोग करने के लिए सभी संसाधन लगा दिए हैं.
गाजियाबाद के सभी आरडब्ल्यूए निवासियों को टीके लगवाने में तेजी लाने के लिए इंदिरापुरम के एक स्कूल में भी एक विशाल टीकाकरण केंद्र शुरू किया जाएगा. जहां प्रतिदिन 4,000 लोगों को टीके लगाए जाएंगे. गाजियाबाद के 18 साल से अधिक उम्र के सभी निवासियों के लिए पहले से पंजीयन कराने और केंद्र पर जाकर पंजीयन कराने दोनों तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
ऑनलाइन पंजीयन कराने वाले लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने, डबल मास्क लगाने और समय पर टीकाकरण केंद्र पहुंचने जैसे सभी एहतियातन उपाय बरतने की अपील की जा रही है. मैक्स हॉस्पिटल के इस कदम से अधिक से अधिक लोगों को टीके लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी.