दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने किया NDRF चिकित्सालय का उद्घाटन - गाजियाबाद कोरोना अपडेट

8वीं वाहिनी एनडीआरएफ में सीबीआरआई रुड़की के सहयोग से वाहिनी के कर्मियों और उनके परिजनों के लिए चिकित्सालय का निर्माण किया गया है. जिसका उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने किया.

Union Minister Dr. Harsh Vardhan inaugurated NDRF Hospital in Ghaziabad
गाजियाबाद: केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने किया NDRF चिकित्सालय का उद्घाटन

By

Published : Aug 22, 2020, 3:39 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कमला नेहरू नगर स्तिथ 8वीं वाहिनी एनडीआरएफ में सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीबीआरआई) रुड़की के सहयोग से वाहिनी के कर्मियों और उनके परिजनों के लिए चिकित्सालय का निर्माण किया गया है. इस वाहिनी चिकित्सालय का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन द्वारा किया गया.

NDRF चिकित्सालय का हुआ उद्घाटन
बटालियन कमांडेंट पीके श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि 10 बेड की क्षमता का ये चिकित्सालय सभी प्रकार की आधुनिकतम और आधारभूत सुविधाओं से लैस है. भवन निर्माण के क्षेत्र में वैज्ञानिक तथा तकनीकी विकास के लिए समर्पित सीबीआरआई रुड़की द्वारा इस चिकित्सालय का निर्माण किया गया है.
कोविड-19 को लेकर की गई व्यवस्था
चिकित्सालय में ओपीडी, डिस्पेंसरी और विभिन्न प्रकार के टेस्ट के लिए लैबोरेट्री की भी व्यवस्था है. ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन की मात्रा जांचने के लिए पैरा मॉनिटर, ईसीजी मशीन आदि से लैस चिकित्सालय के प्रत्येक बेड तक ऑक्सीजन के पाइप लाइन की व्यवस्था भी की गई है. कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए चिकित्सालय में कोविड बेड्स और आइसोलेशन वार्डस की व्यवस्था की गई है.


सीएसआईआर-सीबीआरआई ने किया अस्पताल को डिजाइन
सीएसआईआर-सीबीआरआई द्वारा इस अस्पताल को डिजाइन इस प्रकार से तैयार किया गया है इसे जल्दी से जल्दी लगाने के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर आसानी से आपदा प्रभावित क्षेत्र में ले जाकर पुनर्स्थापित किया जा सकता है. इस अस्पताल में तापमान नियंत्रण के लिए थर्मल इंसुलेटर की व्यवस्था भी की गई है.

एनडीआरएफ कर्मियों का बढ़ाया हौसला

मीडिया और एनडीआरएफ कर्मियों को संबोधित करते हुए डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि समय-समय पर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से एनडीआरएफ कर्मियों द्वारा आपदा के दौरान की गई मानवीय सेवाओं की जानकारी मिलती रहती है. परंतु आज की बहुत ही गर्व का विषय है कि एनडीआरएफ कर्मियों के बीच आकर उनसे रूबरू होने का मौका मिला है.


उन्होंने बताया कि देश के किसी भी क्षेत्र में जाने पर चारों तरफ एनडीआरएफ रेस्क्यू टीम को देखा जाता है. यह टीम अपनी जान पर खेलकर मुश्किल भरी चुनौतियों का सामना करते हुए अपने देशवासियों के बहुमूल्य जीवन को बचाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details