नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से सटे गाजियाबाद के कवि नगर के इंडस्ट्रियल एरिया में 2 मंजिला निर्माणाधीन इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई. गनीमत रही जिस समय यह हादसा हुआ इमारत में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. हालांकि, बिल्डिंग गिरने की वजह से दोनों बगल की फैक्ट्रियों को खासा नुकसान हुआ है.
2 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरी, पास की फैक्ट्रियों का हुआ खासा नुकसान - under construction building
कवि नगर के इंडस्ट्रियल एरिया में 2 मंजिला निर्माणाधीन इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई. मौके पर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.
2 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरी, etv bharat
मौके पर पहुंची NDRF टीम
पांडव नगर में दो मंजिला निर्माणाधीन इमारत भरभरा कर ढह गई. सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. एनडीआरएफ के जवानों के साथ ही डॉग स्क्वायड ने मौके का मुआयना किया.
कोई हताहत नहीं
घटनास्थल के मुआयने में किसी के भी दबे होने की कोई भी जानकारी नहीं मिली. जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल से वापस रवाना हो गई. हालांकि, इमारत के ढहने से उससे सटी दो फैक्ट्रियों को काफी नुकसान हुआ.
Last Updated : Sep 17, 2019, 3:19 PM IST