नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश हैंडबाल संघ द्वारा गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में चार दिवसीय अंडर-19 गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उत्तर प्रदेश हैंडबाल संघ के सचिव आनंदेश्वर पांडेय ने बताया कि 'एचआरआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में हो रहे अंडर-19 गर्ल्स हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता में कुल 25 राज्यों से 25 टीम आई हुई हैं'.
8 फरवरी को समापन
प्रतियोगिता के दौरान कुल 26 लीग मैच होंगे जिनमें प्री क्वार्टर 8, क्वार्टर 4, सेमी क्वार्टर दो और एक फाइनल मैच होगा जिसका समापन 8 फरवरी 2020 को होगा.
टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला
सचिव ने बताया कि इस खेल के लिए एक टीम में कुल 18 खिलाड़ी होते हैं और ग्राउंड में एक टीम से 7 खिलाड़ी खेलते हैं. पहले दिन 27 मैच में से 9 लीग मैच हुए. जिनमें राजस्थान और तमिलनाडु के बीच जोरदार मुकाबला हुआ. तमिलनाडु को हराकर राजस्थान ने बाजी मारी. इसके अलावा आंध्र प्रदेश और तेलंगना के बीच मुकाबला हुआ जिसमें आंध्र प्रदेश की टीम विजयी घोषित हुई.