नई दिल्ली/गाजियाबाद: बुजुर्ग से मारपीट के मामले को सांप्रदायिक रूप देने के मुख्य आरोपी उम्मेद पहलवान का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में उम्मेद पहलवान ने लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बारे में पूछे गए सवाल पर जो कहा, वो सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
लोनी में चलती है सड़क पर नाव
उम्मेद पहलवान का जो वीडियो वायरल हुआ है, वो कुछ दिन पहले का है. जब लोनी में बारिश हुई थी।बारिश के बाद कुछ इलाकों में जलभराव हो गया था. उम्मेद ने इसके बाद आरोप लगाया था कि लोनी में विकास कार्य नहीं हुआ है, जिसके चलते जलभराव होता है और उसमें लोगों को नाव चलानी पड़ती है. इसी दौरान उम्मेद से भाजपा के स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बारे में सवाल पूछा गया है तो उसने कहा कि उसे बीजेपी पसंद नहीं है.
GHAZIABAD: उम्मेद पहलवान का एक पुराना वीडियो वायरल - GHAZIABAD
बुजुर्ग मारपीट मामले को सांप्रदायिक रूप देने वाले मुख्य आरोपी उम्मेद पहलवान का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में उम्मेद एक राजनीतिक पार्टी के बारे में बात कर रहा है.
भाजपा विधायक के साथ फोटो हुई वायरल
दो दिन पहले ही उम्मेद की तस्वीर लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर के साथ वायरल हुई थी, जिसके बाद विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा था,वह तो उम्मेद पहलवान को जानते तक नहीं है.
कई बार विवादों में रहा है उम्मेद
पहले उम्मेद कई तरह के विवादों में घिर चुका है. उम्मेद पर हापुड़ में मारपीट और हत्या के प्रयास का मुकदमा भी दर्ज है. यही नहीं पूर्व में उम्मेद पर ट्रेनों में से सामान चोरी करके कूदने तक के आरोप लग चुके हैं.
पढ़ें-देशद्रोह और व्यवस्थाओं के प्रति विद्रोह दोनों अलग-अलग बात : देवांगना कलीता, नताशा नरवाल