दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजीपुर बार्डर पहुंचे उदित राज, कहा- केंद्र सरकार किसानों को बर्बाद करने में तुली हुई है - किसान प्रदर्शन दिल्ली बॉर्डर

पिछले कई दिनों से गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे कृषि कानूनों को वापस लेने के विरोध में किसान आंदोलन को कांग्रेस नेता उदित राज अपना समर्थन देने पहुंचे. जिसमें उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

udit-raj-reached-ghazipur-border-to-support-farmers-protest
उदित राज

By

Published : Dec 29, 2020, 4:57 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: करीब एक महीने से अधिक से अन्नदाताओं का दिल्ली की दहलीज पर आंदोलन जारी है. दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर समेत राजधानी की अन्य सीमाओं पर अन्नदाता डेरा डाले हुए हैं. अन्नदाताओं की मांग है कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस ले और एमएसपी की गारंटी को लेकर कानून बनाए. अन्नदाता साफ कर चुका है कि जब तक मांगे नहीं मानी जाती हैं, तब तक अन्नदाता दिल्ली से वापस नहीं लौटेगा और आंदोलन जारी रहेगा.

किसान आंदोलन में समर्थन देने गाजीपुर बार्डर पहुंचे उदित राज

गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन में समर्थन देने के लिए कांग्रेस नेता उदित राज पहुंचे. ईटीवी भारत से बातचीत में उदित राज ने कहा भारतीय किसान यूनियन समेत तमाम किसान संगठन आज पूरे देश की लड़ाई लड़ रहे हैं. तमाम सेक्टरों को बर्बाद करने के बाद केंद्र सरकार किसानों को बर्बाद करने में तुली हुई है. सभी सेक्टर लगभग बर्बाद हो चुके हैं. केंद्र सरकार 25 लाख करोड़ के कृषि बाजार को निजी कंपनियों को सौंपना चाहती है.

ये भी पढ़े:-नींद से समझौता मंजूर लेकिन मांगों से नहीं', देखिए कैसे गुजर रही किसानों की सर्द रातें


उदित राज ने कहा कि गला देने वाली सर्दी में किसान खुले आसमान के नीचे आंदोलन कर रहे हैं. किसान आंदोलन में करीब 40 किसान शहीद हो चुके हैं लेकिन प्रधानमंत्री के जरिए हाल ही में की गई मन की बात में आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों का जिक्र तक नहीं किया गया. पूरे देश की जनता को इस समय किसानों के साथ खड़ा होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details