नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. बस का टायर फटने से यात्रियों की सांसें थम गईं. टायर काफी जोरदार आवाज के साथ फटा. हादसा इतना जबरदस्त था कि टायर के ठीक ऊपर बस के फर्श का हिस्सा भी फट गया. इसी वजह से एक महिला यात्री उस फटे हुए हिस्से से बस के नीचे आ गिरी. महिला को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. वहींं, दो बच्चियों को भी चोट बताई जा रही है. घटना के बाद बस कि मेंटेनेंस को लेकर सवाल उठ रहे हैं. बस के यात्री काफी दहशत में दिखाई दिए.
मामला गाजियाबाद में मेरठ रोड का है. बताया जा रहा है कि बस में करीब दर्जन भर से ज्यादा यात्री सवार थे. बस गाजियाबाद से मेरठ जा रही थी. आरोप है कि रोडवेज की इस अनुबंधित बस ने सही रूट नहीं पकड़ा और हापुड़ रोड से बस को ले जाया जा रहा था. इसी दौरान बस का टायर फटने की आवाज़ आई. शुरू में यात्रियों को कुछ समझ नहीं आया कि क्या हुआ है. बस के कई यात्री अपनी सीट से उछल पड़े. थोड़ी देर में लोगों को समझ आया कि बस का टायर फटा है. जिस जगह पर टायर फटा था, उसके ठीक ऊपर वाले हिस्से पर बस का फर्श फट गया. यहीं पर एक महिला भी बैठी हुई थी, जो बस के निचले हिस्से में जा गिरी. हालांकि, समय पर बस रुक गई नहीं तो महिला की जान जा सकती थी. स्थानीय लोगों ने महिला को अस्पताल में एडमिट कराया है.
इसे भी पढ़ें:ठगी के जरिये पैसा कमा बनना चाहता था हीरो, पहुंच गया सलाखों के पीछे