दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चलती बस का टायर फटा, कई यात्रियों की जान बाल-बाल बची - ghaziabad police

गाजियाबाद में उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया, जब यात्रियों को ले जा रही बस का टायर फट गया. टायर फटने के बाद बस में भगदड़ मच गई. मामला गाजियाबाद मेरठ रोड का है.

यात्रियों की बाल-बाल बची जान
यात्रियों की बाल-बाल बची जान

By

Published : Nov 13, 2021, 7:59 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. बस का टायर फटने से यात्रियों की सांसें थम गईं. टायर काफी जोरदार आवाज के साथ फटा. हादसा इतना जबरदस्त था कि टायर के ठीक ऊपर बस के फर्श का हिस्सा भी फट गया. इसी वजह से एक महिला यात्री उस फटे हुए हिस्से से बस के नीचे आ गिरी. महिला को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. वहींं, दो बच्चियों को भी चोट बताई जा रही है. घटना के बाद बस कि मेंटेनेंस को लेकर सवाल उठ रहे हैं. बस के यात्री काफी दहशत में दिखाई दिए.

मामला गाजियाबाद में मेरठ रोड का है. बताया जा रहा है कि बस में करीब दर्जन भर से ज्यादा यात्री सवार थे. बस गाजियाबाद से मेरठ जा रही थी. आरोप है कि रोडवेज की इस अनुबंधित बस ने सही रूट नहीं पकड़ा और हापुड़ रोड से बस को ले जाया जा रहा था. इसी दौरान बस का टायर फटने की आवाज़ आई. शुरू में यात्रियों को कुछ समझ नहीं आया कि क्या हुआ है. बस के कई यात्री अपनी सीट से उछल पड़े. थोड़ी देर में लोगों को समझ आया कि बस का टायर फटा है. जिस जगह पर टायर फटा था, उसके ठीक ऊपर वाले हिस्से पर बस का फर्श फट गया. यहीं पर एक महिला भी बैठी हुई थी, जो बस के निचले हिस्से में जा गिरी. हालांकि, समय पर बस रुक गई नहीं तो महिला की जान जा सकती थी. स्थानीय लोगों ने महिला को अस्पताल में एडमिट कराया है.

यात्रियों की बाल-बाल बची जान

इसे भी पढ़ें:ठगी के जरिये पैसा कमा बनना चाहता था हीरो, पहुंच गया सलाखों के पीछे


लोगों ने आरोप लगाया कि बस में जो टायर इस्तेमाल किए गए थे, वह काफी पुराने थे. इससे यह साफ होता है कि बस कि मेंटेनेंस ठीक से नहीं हुई थी. हालांकि, बस के कंडक्टर और ड्राइवर ने आरोपों से इनकार किया है. उनका कहना है कि अचानक टायर फट गया, जिसमें किसी का कोई दोष नहीं है. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं, घायल बच्ची और महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details