दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: स्टंट करते समय फ्लाईओवर से नीचे गिरे दो युवक, अस्पताल में भर्ती - ghaziabad latest news

गाजियाबाद में स्टंट करते हुए दो युवक फ्लाईओवर से नीचे आ गिरे जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. कहा जा रहा है कि ये दोनों सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रहे थे जिसके दौरान यह हादसा हुआ. Two youths fell from flyover ghaziabad

Two youths fell from flyover ghaziabad
फ्लाईओवर से नीचे गिरे दो युवक गाजियाबाद

By

Published : Sep 8, 2022, 12:51 PM IST

गाजियाबाद: स्टंट करने के चलते गुरुवार को दो युवक जस्सीपुरा फ्लाईओवर के नीचे आ गिरे. इनमें से एक की उम्र 19 वर्ष एवं दूसरे की 16 वर्ष है. बताया गया कि ये लोग मोटरसाइकिल पर स्टंट कर रहे थे और अचानक इनकी मोटरसाइकिल का बैलेंस बिगड़ गया. दरअसल मामला गाजियाबाद के कोतवाली इलाके के जस्सीपुरा फ्लाईओवर का है, जहां पर 19 वर्षीय शहजाद और उसके साथ 16 वर्षीय उसका साथी एक बाइक पर मौजूद थे. दोनों काफी तेज बाइक चला रहे थे और स्टंट कर रहे थे. Two youths fell from flyover ghaziabad

इसी बीच अचानक बाइक का बैलेंस बिगड़ा और दोनों बाइक समेत फ्लाईओवर से नीचे आ गिरे. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें फ्लाईओवर से नीचे गिरा युवक तड़प रहा है. यह 16 वर्षीय किशोर बताया जा रहा है. घटना में घायल हुए दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-उन्नाव में खतरनाक स्टंट, खुद को आग लगाकर बाइक सवार ने नदी में लगाई छलांग

बताया जा रहा है कि दोनों किशोर गाजियाबाद के रहने वाले हैं और स्टंट दिखाने के दौरान ये दोनों सोशल मीडिया के लिए रील वीडियो बना रहे थे. इसके चलते ये हादसा का शिकार हो गए. फिलहाल यह जांच का विषय है, लेकिन पुलिस उपचार के बाद उनके होश में आने की प्रतिक्षा कर रही है जिससे उनसे घटना की जानकारी ली जा सके. हालांकि इस घटना के बाद स्टंट करने वालों को यह देखना जरूरी हो गया है कि किस तरह स्टंट उनकी जान ले सकता है और इसके कारण कितने हादसे हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Instagram follower बढ़ाने की चाहत में युवक ने किया ऐसा खतरनाक स्टंट Video Viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details