नई दिल्ली/गाजियाबाद :राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के मंडोला गांव में कीचड़ में पैर फिसलने से एक युवक तालाब में जा गिरा. उसे बचाने के लिए दूसरा युवक भी तालाब में कूद गया. बारिश इतनी तेज थी कि दोनों जिंदा बाहर नहीं निकल पाए. लोगों की मदद से जब दोनों को बाहर निकाला गया, तो दोनों की मौत हो चुकी थी. घटना से जुड़ा का एक वीडियो भी सामने आया है.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तालाब के आसपास के लोगों को जैसे ही इसकी खबर हुई कि दो युवक डूब गए हैं. वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग खुद ही उन्हें बचाने में लग गए. काफी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई. लोगों की मदद से युवकों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें :पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे जलभराव, गाड़ियां फंसी, लोग नाराज
इस हादसे के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. शुरुआती दौर में कहा जा रहा है कि काफी ज्यादा बारिश होने की वजह से कीचड़ जमा हो गया था. एक युवक तालाब के पास से गुजर रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और तालाब में गिर गया, जबकि दूसरा उसकी जान बचाने के लिए तालाब में कूदा था. इस दौरान दोनों की ही मौत हो गई.