दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: किसान को बातों में उलझा कर 50 हजार की ठगी, CCTV में कैद हुई वारदात - गाजियाबाद मोदीनगर मंडी ठग

गाजियाबाद में दो युवकों ने एक किसान से 50 हजार रुपये ठग लिए. हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.

Ghaziabad Farmer Fraud
गाजियाबाद किसान ठगी

By

Published : Nov 11, 2020, 1:55 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसान को बातों में उलझा कर दो युवकों ने 50 हजार रुपये गायब कर दिए. मामला मोदीनगर मंडी का है. किसान ऋषि पाल बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर वापस जा रहे थे. इसी दौरान बाइक पर आए दो युवकों में से एक ने ऋषि पाल को बातों में उलझा लिया. थोड़ी ही देर में दोनों युवक मौके से चलते बने.

गाजियाबाद में किसान से ठगी

सीसीटीवी में कैद वारदात

जब ऋषि पाल ने अपना बैग चेक किया, तो उसमें से 50 हजार रुपये गायब थे. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटनास्थल का सीसीटीवी चेक करने पर दोनों युवकों को देखा जा सकता है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि आरोपियों में से एक युवक किसान ऋषि पाल को बातों में उलझा रहा है.

किसान का रो-रो कर बुरा हाल

किसान ऋषि पाल का रो-रो कर बुरा हाल है, क्योंकि उसने अपनी भैंसों के चारे और बीज के लिए बैंक से रुपये निकाले थे, लेकिन वह सभी रुपये अब चले गए. आगे उसके लिए मुश्किल पैदा हो गई है. वहीं पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. सीसीटीवी से उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है. आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details