नई दिल्ली/गाजियाबाद :अगर आप भी ऑनलाइन गेमिंग में रुचि रखते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. गाजियाबाद पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो लड़कों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कई बैंक अकाउंट के दस्तावेज मिले हैं, जिनमें एक ही बैंक खाते में करीब 95 लाख रुपये थे. पुलिस को करोड़ों रुपये की ठगी का शक है.
गाजियाबाद सीओ अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि विजय नगर पुलिस ने नितिन गुप्ता और अनुराग चौधरी नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों दिल्ली के ही रहने वाले हैं. दोनों ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है. ये लोगों को फोन कर ऑनलाइन सट्टा खेलने को कहते थे. शुरू में ये अपने शिकार को मामूली रकम जीता दिया करते थे. इसके बाद उससे लाखों रुपये की ठगी कर लिया करते थे.