नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के लोनी में 2 साल की बच्ची के साथ रेप की वारदात सामने आई है. मासूम बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले नाबालिग बच्चे ने ही रेप किया. आरोपी की उम्र महज 12 साल है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पीड़िता को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस वारदात के बाद पीड़िता के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.
बच्ची काफी गरीब परिवार से है. बच्ची का परिवार मजदूरी करके अपना भरण-पोषण करता है. आरोपी लड़का बच्ची के पड़ोस में ही रहता है. इसलिए उसका घर में आना-जाना भी था. कोई यह सोच भी नहीं सकता था कि 12 साल का लड़का बच्ची के साथ इस तरह की हरकत कर सकता है. यही विश्वास परिवार को भारी पड़ गया.
जूवेनाइल अदालत में चलेगा मामला