दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः दो महिलाओं ने बच्चे के साथ मिलकर 2000 लोगों से की करोड़ों की ठगी - women cheating in the name of credit card

गाजियाबाद के कोतवाली इलाके में क्रेडिट कार्ड के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात है कि उसके इस काम में एक नाबालिग बच्चा उसकी मदद कर (Fraud call center was running with help of a minor) रहा था. पुलिस इसमें संलिप्त अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

16519476
16519476

By

Published : Sep 30, 2022, 9:11 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि दिल्ली एनसीआर में अब कुछ महिलाएं ठगी का कॉल सेंटर चला रही हैं. यूपी के इटावा की रहने वाली दो महिलाओं ने एक बच्चे के साथ मिलकर ऐसे ही करोड़ों रुपये की ठगी की है. हैरत की बात है कि ठगी के इस कॉल सेंटर में उनकी मदद नाबालिग (Fraud call center was running with help of a minor) भी कर रहे हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला गाजियाबाद के शहर के कोतवाली इलाके का है. जहां साइबर सेल ने ज्योति और नेहा नाम की दो महिलाओं के साथ एक नाबालिग को पकड़ा है. यह नोएडा में ठगी का कॉल सेंटर चला रहे थी. बताया जा रहा है कि अब तक इन्होंने 1500 से 2000 लोगों को केवाईसी अपडेट करने और क्रेडिट कार्ड के प्वाइंट रिडीम करने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी का शिकार बनाया है. पुलिस के मुताबिक इनके पास बकायदा एक लिस्ट होती थी, जिससे यह अपने शिकार को फोन करती थी. रोजाना 400 से 500 लोगों को फोन किया जाता था, उनमें से जो लोग इनका शिकार बन जाते थे, वह ठगे जाते थे.

गाजियाबाद में 2000 लोगों से करोड़ों की ठगी

क्रेडिट कार्ड करते हैं इस्तेमाल तो सावधानः इन महिलाओं ने मुख्य रूप से उन लोगों को ठगा है, जिनके पास क्रेडिट कार्ड होता है. आरोपी महिलाएं पीड़ित को फोन कर कहती थी कि उनके पास जो क्रेडिट कार्ड है, उससे खरीदारी करने पर उन्हें बोनस प्वाइंट मिले हैं, जिसका इस्तेमाल वह खरीदारी में कर सकते हैं. इसी तरह से यह झांसे में लेकर पीड़ित से उसकी क्रेडिट कार्ड की डिटेल पूछकर ठगी कर देती थी. इनको आकाश नाम का व्यक्ति पश्चिम बंगाल से फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराता था. उसी के माध्यम से यह ठगी किया करती थी और हर कुछ दिनों में उस फर्जी सिम को बंद कर दिया जाता था.

ये भी पढ़ेंः क्रेडिट कार्ड activate करने के नाम पर ठगी करनेवाले गिराेह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

पुलिस अब आकाश की तलाश भी कर रही है. कॉल सेंटर को चलाने में इनकी मदद एक नाबालिग लड़का कर रहा था, जिसको जूविनाइल एक्ट के तहत पकड़ा गया है. कुल मिलाकर यह साफ हो गया है कि दिल्ली-एनसीआर में किस तरह से महिलाओं ने फर्जी कॉल सेंटर खोल कर एक नाबालिग को अपने साथ मिलाया और करोड़ों रुपए ठग लिए. पुलिस ने आरोपी महिलाओं से 12 मोबाइल फोन, लैपटॉप, पासबुक, कई एटीएम कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details