नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की सोसाइटी में कोरोना का मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. सोसाइटी के दो टावर्स में रहने वाले परिवारों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और मरीज को सोसाइटी से ले जाया गया. सोसायटी के दोनों टावर्स को क्वॉरेंटाइन करने से संबंधित स्टिकर भी लगा दिया गया है और यहां आवाजाही बंद कर दी गई है.
गाजियाबाद: सोसाइटी में कोरोना का मरीज मिलने के बाद दो टावर हुए सील
गाजियाबाद सोसाइटी में कोरोना का मरीज मिलने के बाद दोनों टावर्स में रहने वाले परिवारों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.
होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले परिवार अब पूरी तरह से घर में रहेंगे और क्वॉरेंटाइन का वक्त पूरे होने के बाद ही बाहर आएंगे. इस बीच जरूरी चीजों की सप्लाई के लिए प्रशासन की तरफ से व्यवस्था की जाएगी. सोसायटी के लोगों को कहा गया है कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है.
दर्जनों की संख्या में है घर
सोसायटी के दो टावर्स में दर्जनों परिवार रहते हैं. सोसाइटी के गेट पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम अंडर क्वॉरेंटाइन का स्टीकर लगा दिया है. इस स्टीकर पर लिखा है एक्सेस रिस्ट्रिक्टेड. मरीज को ले जाने के लिए एंबुलेंस यहां पर पहुंची थी. यह वही मरीज बताया जा रहा है जिसकी रिपोर्ट बीती रात आई थी.