नई दिल्ली/गाजियाबाद:डासना देवी मंदिर (Dasna Devi Temple ghaziabad) में बीती रात दो संदिग्ध युवक देखे गए, जिन्हें मंदिर में मौजूद कर्मियों ने पुलिस के हवाले कर दिया. मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती (Mahant Yeti Narasimhanand Saraswati ) का आरोप है कि दोनों युवक सर्जिकल ब्लेड और जहर लेकर मंदिर में दाखिल हुए थे. दोनों ने अपनी पहचान छुपाई थी. आरोप है कि महंत को मारने की साजिश के तहत दोनों आरोपी मंदिर में पहुंचे थे. इस मामले पर महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा है कि उन्हें मारने की साजिश करने वालों को अंजाम भुगतना पड़ेगा. दोनों युवकों की किस्मत अच्छी थी कि उस समय मंदिर में मौजूद नहीं था.
मारने की साजिश करने वालों को भुगतना होगा अंजाम- महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती - दिल्ली पुलिस
10:03 June 03
महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती की हत्या के प्रयास करने वाले दो संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती (Mahant Yeti Narasimhanand Saraswati ) ने कहा कि उनकी हत्या के प्रयास के लिए दो संदिग्ध मंदिर में घुस गए.
दोनों युवकों का वीडियो बनाया
बताया जा रहा है कि मंदिर में दोनों युवक बीती रात दाखिल हुए थे. इसके बाद उनका वीडियो भी बनाया गया. शक होने पर उन्हें पकड़ा गया था. पता चला कि दोनों युवक अपनी पहचान छुपाकर मंदिर में दाखिल हुए थे. दोनों युवकों से उनकी पहचान पूछी गई. पहले वह अपनी पहचान बताने से मना करने लगे.
बाद में एक युवक ने जब अपनी पहचान बताई, तो मामला कुछ ज्यादा गर्म हो गया. इसके बाद मंदिर के कर्मचारियों ने दोनों युवकों को, उनसे संबंधित जानकारी कैमरे पर बताने के लिए कहा. यही नहीं कुछ आपत्तिजनक बातें भी कही गईं. वहीं, मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों युवकों को मंदिर की तरफ से पुलिस को सौंपा गया है. उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद केमिकल फैक्ट्री में भयंकर आग, तीन लोग झुलसे
पकड़ा गया था आतंकी
बता दें कि बीते महीने दिल्ली में एक आतंकी पकड़ा गया था, जिसने यह खुलासा किया था कि यती नरसिंहानंद सरस्वती को जान से मारना है. इसके बाद मामला काफी ज्यादा सुर्खियों में आया था. डासना देवी मंदिर कई मामलों में लगातार सुर्खियों में रह चुका है. हाल ही में यहां पर एक बच्चा पानी पीने के लिए घुसा था, जिसके साथ मारपीट का मामला सामने आया था. बाद में मंदिर की तरफ से सफाई दी गई थी कि बच्चा चोरी के इरादे से घुसा था. मंदिर में काफी ज्यादा सुरक्षा-व्यवस्था हर वक्त मौजूद रहती है.