नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. जिले में अब तक मंकीपॉक्स का कोई भी पॉजिटिव केस के सामने नहीं आया है.
गाजियाबाद में मिले MonkeyPox के दो संदिग्ध मरीज, जांच के लिए भेजे गए सैंपल - मंकीपॉक्स के लक्षण
उत्तर प्रदेश में भी मंकीपॉक्स ने दस्तक दे दी है. नोएडा के बाद गाजियाबाद में मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध केस सामने आए हैं. इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. फिलहाल सभी को आइसोलेशन में रखा गया है.
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राकेश कुमार गुप्ता से मिली जानकारी के मुताबिक वैशाली निवासी 35 वर्षीय युवक की मंकीपॉक्स सम्भावित सूचना प्राप्त हुई थी. मरीज को 23 जुलाई को बुखार, शरीर पर दाने आदि की शिकायत के चलते दिल्ली के एलएनजेपी (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर चिकित्सकों द्वारा मरीज को चिकनपॉक्स की सम्भावना बतायी गई थी. मरीज को उसी दिन डिस्चार्ज कर दिया गया. बुखार कम न होने की वजह से परिजनों ने मरीज को फिर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने मरीज को चिकनपॉक्स सम्भावित माना गया. एतिहातन मरीज का मंकीपॉक्स जांच के लिए सैम्पल लिया गया. है. मरीज 20 दिन पहले मुंबई से और दो महीने पहले फ्रांस से लौटा था.