दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद एलिवेटेड रोड पर अनियंत्रित हुई बाइक, 2 छात्रो की दर्दनाक मौत - छात्रो की बाइक अनियंत्रित होने से हादसा

गाजियाबाद एलिवेटेड रोड पर भयंकर बाइक दुर्घटना घटी. दो मेडिकल छात्रों की बाइक अनियंत्रित हो गई, जिस कारण दोनों छात्र एलिवेटेड रोड से नीचे गिर गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई है. Two students died in Ghaziabad elevated road bike accident

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 18, 2022, 1:45 PM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद एलिवेटेड रोड पर भयंकर दुर्घटना घटी. जब दो बाइक सवार मेडिकल छात्र इस बड़े हादसे का शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि दोनों छात्र बाइक पर जा रहे थे और अचानक से बाइक अनियंत्रित हो जाने के कारण दोनों छात्र एलिवेटेड रोड से नीचे गिर गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई है. परिवार का रो रो कर बुरा हाल है.

दोनों छात्रों की उम्र 19 से 20 साल के बीच बताई जा रही है. जिनका काॅलेज मोदीनगर के कादराबाद में स्थित है. दोनों यहीं से मेडीकल की पढ़ाई कर रहे थे और दोनों ही अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले थे. अभी तक हादसे का कारण साफ नहीं हो पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि बाइक पहले डिवाइडर से टकराई और अनियंत्रित होकर एलिवेटेड रोड के किनारे वाले हिस्से तक जा पहुंची. इसके बाद किनारे वाली दीवार से बाइक टकराई जिसके बाद दोनों छात्र नीचे गिर गए. पहले एक छात्र गिरा और उसके ऊपर दूसरा छात्र गिरा और दोनों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई. हादसा हिंडन नदी के पास वाले हिस्से पर ही हुआ.

गाजियाबाद एलिवेटेड

ये भी पढ़ें:मकान का किराया चुकाने के लिए पूरा परिवार बन गया कातिल, सभी गिरफ्तार

एलिवेटेड रोड पर काफी तेज रफ्तार से गाड़ियां चलती हैं. देर रात में यहां पर कई बार युवक स्टंट भी करते हैं, जिसके वीडियो पूर्व में सामने आ चुके हैं. कल भी एलिवेटेड रोड से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कुछ लोग बर्थडे का जश्न एलिवेटेड रोड पर मना रहे थे. इस पूरे मामले में आखिर क्या हुआ था, इस पर जांच पड़ताल चल रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है और इस बारे में दोनों परिवारों को सूचित कर दिया गया है. आखिरकार यह जांच का विषय है कि दोनों छात्रों के साथ हुआ क्या था. पुलिस सीसीटीवी के जरिए आगे की तलाश में लगी हुई है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details