दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः हाई प्रोफाइल सोसायटी में दो में पक्षों मारपीट, वीडियो वायरल

वर्चस्व को लेकर गाजियाबाद स्थित पॉश सोसायटी में दो पक्षों के लोग भिड़ गए. पूरी घटना किसी ने मोबाइल फोन पर कैद कर ली. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है.

Wounded in assault
मारपीट में घायल

By

Published : Feb 20, 2021, 2:10 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः पॉश क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की सोसायटी से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति को डंडा लेकर लोगों के पीछे दौड़ते हुए दिखाई दे रहा है. इस दौरान दूसरा पक्ष भी खुद को बचाने के लिए हाथ पैर चला रहा है. घटना के दौरान लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल है, और लोगों के बीच भगदड़ देखी जा सकती है.

दो पक्षों मारपीट
गार्ड की तैनाती का था विवादपुलिस के मुताबिक, सोसायटी में गार्ड की तैनाती को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ने लगे. इसके बाद नौबत मारपीट तक पहुंच गई. मारपीट के दौरान 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इन्हें प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इलाके के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं.


ये भी पढ़ेंःआईआईटी दिल्ली के एयर क़्वालिटी शोध में स्कूल व कॉलेज में सबसे अधिक प्रदूषण का स्तर



सोसायटी के लोगों में दहशत
हाई प्रोफाइल सोसायटी में इस तरह की मारपीट के बाद बाकी लोगों में काफी डर है. जो वीडियो वायरल हुआ है, वह भी सोसायटी के किसी व्यक्ति ने बालकनी से बनाया था. कुछ लोगों का यहां तक मानना है कि सोसायटी में दोनों पक्ष वर्चस्व कायम रखना चाहते हैं, इसलिए दोनों अपने तरह से गार्ड की तैनाती चाहते हैं. जाहिर है अब तक गांव-देहात में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर इस तरह की घटना सुनी थी, लेकिन अब पढ़े-लिखे लोगों की हाई प्रोफाइल सोसायटी से भी इस तरह की घटनाएं सामने आने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details