दिल्ली

delhi

By

Published : May 6, 2020, 9:45 AM IST

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: देर रात हुए दो सड़क हादसे, नशा और रफ्तार बने कारण

गाजियाबाद में देर रात दो जगह रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां मोदीनगर इलाके में देर रात तेज रफ्तार ट्रक मकान में जा घुसा. तो वहीं दूसरी तरफ कवि नगर के नजदीक लाल कुआं रोड पर एक स्विफ्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. बता दें कि दोनों हादसों में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.

Two road accidents occurred late night in Ghaziabad
गाजियाबाद में दो सड़क हादसे

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में देर रात दो जगह रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां मोदीनगर इलाके में देर रात तेज रफ्तार ट्रक, मकान में जा घुसा, जिसमें ड्राइवर-हेल्पर फंस गए. घटना में जोरदार धमाके की आवाज आई. मौके पर एकत्रित हुई भीड़ ने देखा तो नजारा काफी भयानक था. एक दुकान और एक मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे.

गाजियाबाद में दो सड़क हादसे

लोगों ने बचाई ड्राइवर-हेल्पर की जान

ट्रक का ड्राइवर और हेल्पर ट्रक में ही फंसे हुए थे, जिन्हें लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. बता दें कि ट्रक की अगली विंडो काटकर ड्राइवर और हेल्पर की जान बचाई गई. मामले में पता चला है कि ट्रक ड्राइवर ने शराब पी हुई थी. राहत इस बात की रही कि ड्राइवर और हेल्पर की जान बच गई. मकान और दुकान मालिक का बड़ा नुकसान हो गया. साथ ही घटना में अन्य किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

लाल कुआं पर पलटी कार

देर रात कवि नगर के नजदीक लाल कुआं रोड पर एक स्विफ्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में ड्राइवर मामूली रूप से घायल हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को प्राथमिक उपचार दिलवाया है और उसे उपचार के लिए भेजा है. आशंका है कि गाड़ी का ड्राइवर काफी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था.

उसके नशे में भी होने का शक है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. एक के बाद एक हुए दो हादसों ने देर रात यह साबित कर दिया कि किस तरह से नशे और रफ्तार की वजह से हादसों में फिर इजाफा हो रहा है.कल से ही शराब की बिक्री गाजियाबाद में शुरू हुई है और कल ही शराब के नशे में चूर ड्राइवरों ने हालात काफी परेशानी भरे पैदा कर दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details