नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दो क्विक रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है. पहली टीम में बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और इंटेलिजेंस के जवान शामिल हैं. इस टीम की नजर हर छोटी बड़ी जगह पर होगी. दूसरी टीम रिजर्व टीम होगी. जिसे इमरजेंसी हालात से निपटने के लिए रखा गया है.
गाजियाबाद जिले में 58 प्रमुख पॉइंट्स हैं. इन सभी पर मुख्य रूप से निगरानी की जा रही है. इसके अलावा होटल, ढाबे, सीमाएं और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है. एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती कर दी गई है. रोड पर वाहनों की तलाशी ली जा रही है. हर एक वाहन पुलिस की निगरानी से होकर गुजर रहा है.
14 तारीख से होगा रूट डायवर्ट
14 अगस्त की रात से रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा. भारी वाहनों का प्रवेश दिल्ली में पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. एक तरफ कोरोना काल में दिल्ली-यूपी की सीमाओं पर पहले से चाक चौबंद व्यवस्था है.