नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में मंगलवार शाम सड़क पर चलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई. इस मामले में पुलिस ने करीब 2 दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के इकला गांव का है. (Two parties clashed in a minor dispute over walking on road in Ghaziabad)
मामले में कई तरह की बातें सोशल मीडिया पर की जा रही थी, जिस पर विराम लगाते हुए पुलिस ने कहा कि मामला सिर्फ दो पक्षों के मामूली विवाद का है. इसमें सड़क पर चलने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को कहा था कि वह उस सड़क से नहीं गुजरेगा. बस इसी बात पर झगड़ा हो गया और दोनों पक्ष आपस में मारपीट करने लगे. एक गाड़ी में भी तोड़फोड़ की बात सामने आई है.
इस मामले में किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई थी, लेकिन पुलिस ने अपनी तरफ से मामले का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में करीब 2 दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और इसने जुड़े और लोगों की खोज जारी है.