नई दिल्ली/गाज़ियाबादः बुलेट रानी के नाम से फेमस हुई शिवांगी के वीडियो वायरल होने के बाद से उन्हें अब तक करीब 39 हजार रुपये के चालान भेजे जा चुके हैं. ट्रैफिक पुलिस ने बाइक पर उनके स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद पहला चालान 11 हजार रुपये का भेजा था. इसके बाद उनके दो अन्य वीडियो वायरल हुए. इसके लिए उन्हें 11 हजार और 17 हजार रुपये के दो अन्य चालान प्राप्त हुए हैं. इस तरह कुल 39 हजार रुपये चालान की राशि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के जुर्माने के रूप में भरनी पड़ेगी. शिवांगी का कहना है कि उन्होंने माफी मांग ली है और कृपया अब और चालान न काटे जाएं.
गाजियाबादः वायरल वीडियो के बाद बुलेट रानी के कटे दो और चालान, अब तक 39 हजार का जुर्माना - गाजियाबाद में बुलेट रानी के वीडियो वायरल
गाजियाबाद में बुलेट रानी के नाम से मशहूर हुई शिवांगी को पुलिस द्वारा अब तक 39 हजार रुपये के चालान भेजे जा चुके हैं. उनके बुलेट बाइक और कार पर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुए थे.
बुलेट रानी शिवांगी
बुलेट और कार पर बैठकर किया था स्टंट
बता दें कि गाजियाबाद के शताब्दीपुरम इलाके की रहने वाली शिवांगी के कई वीडियो वायरल हुए थे. इसमें उन्हें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए देखा गया था. एक वीडियो में वह गाड़ी की छत पर हाथ में हथियार लेकर भी देखी गई थी. इसके बारे में उन्होंने कहा था कि वो हथियार असली नहीं था. इतने सारे वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें गाजियाबाद में बुलेट रानी के नाम से संबोधित किया जा रहा था.