नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद दो बदमाश पकड़े गए हैं. बीती 17 तारीख को इन बदमाशों ने टीला इलाके में कलेक्शन एजेंट से 70 हजार की लूट की थी. बदमाशों से 65 हजार की नकदी भी बरामद की गई है.
कलेक्शन एजेंटों की लिस्ट तैयार कर, दे रहे थे लूट को अंजाम! पुलिस ने किया एनकाउंटर - delhi latest news
गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद दो बदमाश पकड़े गए हैं. जल्द अमीर बनने के लालच में बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट की एक लिस्ट बनाई थी. सभी कलेक्शन एजेंट को लूटने की योजना थी, लेकिन 17 तारीख को हुई वारदात के बाद से पुलिस इनके पीछे लगी थी. आरोपी बदमाश एनकाउंटर के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आ गए.
बता दें कि जल्द अमीर बनने के लालच में बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट की एक लिस्ट बनाई थी. सभी कलेक्शन एजेंट को लूटने की योजना थी, लेकिन 17 तारीख को हुई वारदात के बाद से पुलिस इनके पीछे लगी थी और ये बदमाश एनकाउंटर के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आ गए.
टीला मोड़ इलाके में कलेक्शन एजेंट को किया घायल
17 फरवरी को आरोपी बदमाशों ने टीला मोड़ इलाके में कलेक्शन एजेंट को उस समय ऑटो से उतार लिया था, जब वे कलेक्शन करके रुपया लेकर जा रहे थे. उस दौरान कलेक्शन एजेंट को तमंचे की बट मारी गई थी और 70 हजार लूट लिए गए थे. बदमाशों ने इससे पहले भी एक कलेक्शन एजेंट से 20 हजार लूटे थे.