नई दिल्ली/गाजियाबाद:लोनी पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 दिन पहले हुई लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लूट की बाइक भी बरामद की है.
गाजियाबाद में होटल के बाहर से लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार - crime news
गाजियाबाद पुलिस ने होटल के बाहर से लूट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूट की बाइक भी बरामद की है.
होटल के बाहर की थी लूट
बता दें कि लूट की वारदात लोनी के हाजी कॉलोनी निवासी आमिर के साथ हुई थी. आमिर अपने भाई के साथ गाजियाबाद रोड स्थित एक होटल पर खाना खाने गया था. तभी स्विफ्ट कार सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने आमिर के साथ मारपीट की और उनकी बाइक लूट ली. शिकायत के आधार पर पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज की थी.
पीड़ित ने दी पुलिस को सूचना
पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडे ने बताया कि लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम निठौरा रोड स्थित अंडरपास पहुंची थी. जहां पीड़ित आमिर ने लुटेरों की स्विफ्ट कार और लूटी गयी मोटरसाइकिल एक दीवार के पास खड़े होने की सूचना पुलिस को दी.जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही दोनों लुटेरे भागने लगे लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सनी और अमित निवासी बताया है जो पंचलोक कॉलोनी के रहने वाले हैं.