दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: फैक्ट्री में आग लगने से 2 मजदूरों की मौत, फैक्ट्री मालिक फरार - ट्रॉनिका सिटी में लगी आग

गाजियाबाद के लोनी इलाके के ट्रॉनिका सिटी में तेज धमाके के साथ फैक्ट्री में भीषण आग लगी. इस आग हादसे में दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई हैं. वहीं घटना के बाद से फैक्ट्री मालिक फरार है. इस मामले को लेकर मृतकों के परिजन शुक्रवार को पहले फैक्ट्री फिर थाना ट्रोनिका सिटी पहुंचे.

two labors died due to fire in tronica city in gaziabad
गाजियाबाद की फैक्ट्री में आग से 2 मजदूरों की मौत

By

Published : Jan 31, 2020, 5:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:लोनी के ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में वाहनों के फिल्टर बनाने वाली फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ आग लग गई. अचानक हुए हादसे में फैक्ट्री में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड सहित दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद से फैक्ट्री मालिक फरार हो गया है. मृतकों के परिजनों का आरोप है कि दो जानें जाने के बाद भी फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है.

गाजियाबाद की फैक्ट्री में आग से 2 मजदूरों की मौत

दिल्ली निवासी लव आहूजा की ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र की अल्फा इंडस्ट्रीज के नाम से वाहनों के फिल्टर बनाने की फैक्ट्री है. गुरुवार देर रात फैक्ट्री में काम चल रहा था. तभी अचानक स्पार्किंग से शॉर्ट सर्किट होने के बाद तेज धमाके के साथ सिलेंडर फटा और फैक्ट्री में आग लग गई.

गार्ड सहित दो मजदूरों की दर्दनाक मौत
इस दौरान वहां मौजूद दो मजदूरों ने वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान बचा ली लेकिन सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले सुंदर लाल (35) और मजदूर आकाश (26) आग की लपटों में घिर गए. हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना के बाद दमकल की कई गाड़ियां फोम टेंडर के साथ वहां पहुंचीं और आग पर काबू किसी तरह काबू पाया गया.

परिजन पहुंचे थाने
शुक्रवार की सुबह जली हुई हालत में दोनों शवों को फैक्ट्री से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतकों के परिजन शुक्रवार को पहले फैक्ट्री फिर थाना ट्रोनिका सिटी पहुंचे. उन्होंने कहा कि इतने बड़े हादसे के बाद फैक्ट्री मालिक फरार है. उन्होंने उसकी गिरफ्तारी की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details