नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कानूनी रूप से 10 बजे तक शराब बेची जा सकेगी. अगर किसी भी इलाके में अब तय वक्त के बाद शराब बेची गई तो इलाके के चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया जाएगा.
गाजियाबाद एसएसपी ने दो दरोगाओं को किया सस्पेंड गाजियाबाद में सिहानी गेट और कोतवाली के दो दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है. इनके इलाके में रात 10 बजे के बाद भी शराब बेची गई थी.
चोरी-छिपे बेची गई शराब
एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने तय वक्त के बाद शराब बेचे जाने पर बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने दो दरोगाओं को सस्पेंड किया है. दोनों दरोगाओं के इलाकों में शराब के ठेकों से रात में चोरी-छिपे शराब बेची जा रही थी. इस बात की शिकायत एसएसपी को मिल गई और लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की गई.
'आदेशों का सख्ती से हो पालन'
एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक किसी भी आदेश को नहीं मानने पर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई होगी. पहले से ही यह नियम लागू है कि रात 10:00 बजे के बाद शराब नहीं बेची जा सकती.