नई दिल्ली/ गाजियाबाद : राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान कुछ होटलों को खुलवाने के लिए पुलिस वाले डील कर रहे थे. इस दौरान कुछ होटल संचालकों के साथ डील भी पक्की हो गई थी. डील में तय हुआ था कि लॉकडाउन के दौरान भी कुछ पुलिसकर्मियों को खुश करने वाले होटल ही खुल पाएंगे. बाकी होटल बंद रहेंगे. लेकिन गाजियाबाद एसएसपी को इस बात की जानकारी मिल गई,और फिर एसएसपी ने कड़ा एक्शन लिया.
गाजियाबाद के एसएसपीअमित पाठक को एक शिकायत मिली थी. शिकायत में कहा गया था कि नंद ग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में कुछ होटल संचालकों से मिलीभगत करके, कुछ पुलिसकर्मी उनके होटल लॉकडाउन के पीरियड में भी खुलवाने के लिए अनैतिक प्रयास कर रहे हैं. इस संबंध में डील फाइनल हो गई थी.
ये भी पढ़ें :दोहरे हत्याकांड के आरोपियों से स्पेशल सेल की मुठभेड़, पांच बदमाश हुए घायल