दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मां-बाप और दादा-दादी की हुई कोरोना से मौत, बेसहारा रह गए दो मासूम - एक परिवार के चार लोगों की मौत

गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में एक परिवार के चार लोगों की कोरोना से मौत होने के बाद उनके घर में 8 साल का पोता दुर्गेश और 6 साल की पोती बेसहारा हो गए हैं.

corona new cases in ghaziabad  covid pandemic in ghaziabad  four members of family died  corona four family member covid death  गाजियाबाद में कोरोना के नए मामले  गाजियाबाद में कोरोना महामारी  गाजियाबाद में कोरोना से परिवार तबाह  एक परिवार के चार लोगों की मौत  गाजियाबाद में कोरोना का कहर
गाजियाबाद में कोरोना से परिवार तबाह

By

Published : May 11, 2021, 10:12 AM IST

Updated : May 11, 2021, 10:27 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :कोरोना की दूसरी लहर में देश के अलग-अलग हिस्सों से खौफनाक खबरें आ रही हैं. गाजियाबाद से हाल में कोरोना के कहर का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां पर हंसता-खेलता परिवार कोरोना ने उजाड़ दिया.

गाजियाबाद में कोरोना से परिवार तबाह

करीब 10 दिन के भीतर हुई सभी मौतें

मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके का है, जहां सोसायटी में रहने वाले दुर्गेश कुमार रिटायर्ड शिक्षक थे. कुछ दिन पहले दुर्गेश की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई, जिसके बाद दुर्गेश की पत्नी और बेटे की मौत हुई.

ये भी पढ़ें :दिल्ली: 20 फीसदी से नीचे आई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 319 की मौत

लेकिन मौत का ये सिलसिला यहीं नहीं थमा. कोरोना ने दुर्गेश की पुत्रवधु को भी चपेट में ले लिया, जिससे उनका भी निधन हो गया. इस तरह 10 दिन के भीतर घर के चारों सदस्यों की कोरोना से मौत हो गई.

8 साल का पोता और 6 साल की पोती हुई बेसहारा

घर के चारों सदस्यों की मौत के बाद अब घर में 8 साल का पोता दुर्गेश और 6 साल की पोती बेसहारा हो गए हैं. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में रहने वाला हर शख्स दुखी है. वहीं सबसे बड़ा सवाल यही है कि परिवार के सभी सदस्यों के जाने के बाद अब इन मासूम बच्चों की देखभाल कौन करेगा.

सोसायटी के लोगों में डर

इसके अलावा दुख के साथ-साथ सोसायटी के निवासी काफी डरे हुए भी हैं. किसी को समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें. हर व्यक्ति नियमों को मानते हुए अपने घर में है. मगर सोसायटी में हुई इस दुखद घटना के बाद हर किसी में बेचैनी है. फिलहाल बच्चों को उनकी बुआ के घर भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें :तीसरी लहर पर बोले केजरीवाल- हम तैयार, 30 हजार केस आए तो भी कर सकते हैं डील

Last Updated : May 11, 2021, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details