नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के अंडरपास पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल और एक बदमाश घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस के मुताबिक तीन बदमाश लूट की वारदात के बाद करके भाग रहे थे,इस दौरान मुठभेड़ हो गई.
गुल्लू उर्फ गुलफाम पर पहले भी है मुकदमे
आरोपी गुल्लू उर्फ गुलफाम पर पहले भी अपराधिक मुकदमे है. गुल्लू मसूरी इलाके का ही रहने वाला है और 4 महीने पहले जेल से जमानत पर बाहर आया था.उसके 2 साथी भागने में कामयाब जरूर हो गए हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी गई है और जल्द बाकी के बदमाशों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
गाजियाबाद: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो घायल - ghaziabad encounter
गाजियाबाद में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के अंडरपास पर पुलिस और बदमाशों के बीच आमने-सामने की गोलीबारी हुई, जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया है. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें गुल्लू नाम का बदमाश घायल हो गया.
![गाजियाबाद: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो घायल two-injured-in-encounter-between-police-and-miscreants-in-ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12135190-thumbnail-3x2-ks.jpg)
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो घायल
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
तीनों बदमाशों ने एक युवक से मोबाइल और लैपटॉप छीना था, जिसके बाद फरार होने की कोशिश कर रहे थे. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के अंडरपास से गुजरते समय ही बदमाशों का सामना पुलिस से हो गया, जिसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच गोली चली.
पढ़ें-Ghaziabad: लग्जरी गाड़ी में मिला ड्राईक्लीन कारोबारी का शव
Last Updated : Jun 25, 2021, 8:14 AM IST