नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर ईदगाह की बस्ती में नगर पालिका परिषद द्वारा कराए जा रहे नाले के निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. एक पक्ष का कहना है कि घटिया सामग्री से नाले का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि वह नाले निर्माण के काम से संतुष्ट हैं, इसको जारी रखा जाए. इसी को लेकर दोनों पक्षों ने नगर पालिका परिषद को प्रार्थना पत्र दिया है.
नाले के निर्माण को लेकर हो रहा विवाद
मुरादनगर के ईदगाह का बस्ती में स्थित नाले से हो रही समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों को 6 साल से भी अधिक समय से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब जब मुरादनगर नगर पालिका परिषद द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा है. इसको लेकर ईदगाह निवासी दो पक्ष सामने आ गए हैं.
नाले के निर्माण को लेकर दिया गया प्रार्थना पत्र
ईदगाह के पास के निवासी महताब पठान ने बताया कि नाले का निर्माण घटिया सामग्री से किया जा रहा है और नाले का निर्माण पुरानी नींव से ही शुरू कर दिया गया है, नीचे सिर्फ 4 इंच की नींव है. ऊपर दिखाने के लिए 14 इंच की नींव रखी गई है. जिसकी वजह से कभी भी नाला टूट सकता है. इसीलिए उन्होंने इसकी शिकायत नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान को दी है.
नाले के पास स्थित खेत के मालिक आजाद पठान ने बताया कि 10 से 15 मीटर की दूरी में पुरानी नींव पर ही 4 इंच की दीवार कराई जा रही है. इसीलिए वह चाहते हैं कि पूरे नाले के निर्माण 14 इंच की दीवार से ही कराया जाए.
वहीं दूसरी ओर नाले के पास स्थित एवन कॉलोनी के लोग नाला निर्माण के काम से संतुष्ट होने के कारण काम को शुरू रखने के लिए अपना प्रार्थना पत्र लेकर नगर पालिका परिषद पहुंचे. एवन कालोनी के निवासी जमालुदीन ने बताया कि नाले की वजह से कॉलोनी पिछले 5 साल से पानी में डूब रही थी, उनकी कालोनी में ना कोई दूध वाला और ना ही कोई सब्जी वाला आता था, घर में कीड़ों का आना शुरू हो गया था. जिसकी वजह से उनका जीना दुश्वार हो रहा था, लेकिन अब इतनी शिकायतों के बाद नाले का निर्माण शुरू हुआ है तो कुछ लोग 4 इंच की दीवार बता रहे हैं. जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है, सब कुछ सही तरीके से हो रहा है. इसलिए वे चाहते हैं कि काम को सुचारू रुप से रखा जाए.
मामले की हो रही जांच
ईटीवी भारत को एवन कॉलोनी निवासी जुनैद खान ने बताया कि कि कुछ लोग अनावश्यक रूप से नाला निर्माण में अवरोध पैदा कर रहे हैं. उनकी कॉलोनी का इतना बुरा हाल है कि कोई बच्चा स्कूल नहीं जा पाता है. वह चैन से खाना नहीं खा पाते हैं. कॉलोनी के घरों में पानी भर रहा है, लेकिन कुछ लोग इस बात को नहीं समझ रहे हैं. इसलिए कुछ लोग झूठे आरोप लगाकर नाले का काम रोकना चाहते हैं.
इस पूरे मामले को लेकर जब ईटीवी भारत ने मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान से बातचीत तो उन्होंने बताया कि उनके पास दोनों पक्षों की शिकायत आ चुकी है. मामले की जांच कराने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी और नाला निर्माण में किसी भी तरीके से गुणवत्ता में समझौता नहीं किया जाएगा.