दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: गड्ढे में डूबकर दो बच्चियों की मौत, गम में डूबा परिवार - 2 बच्चियों

गाजियाबाद के मोदीनगर में खेलने के दौरान 2 बच्चियों की गड्ढे में डूबकर मौत हो गई. तलाशी के दौरान शाम के समय लोगों को घर के पीछे गड्ढे में बच्ची की चप्पल तैरती दिखाई दी. शक के आधार पर गड्ढे में लोगों ने तलाश की तो वहां से उन दोनों बच्चियों के शव बरामद कर हुए.

मोदी नगर में गड्ढे में डूबकर दो बच्चियों की मौत, etv bharat

By

Published : Aug 30, 2019, 2:59 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर में 2 बच्चियों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. कोतवाली प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि परिवार के घर के पीछे मोदी समूह की खाली जमीन पर एक गड्ढे में बरसात का पानी भरा हुआ है. ये दोनों बच्चियां खेलते हुए उस गड्ढे में गिर गई. जब बच्चियां काफी समय बीत जाने के बाद घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोगों ने बच्चियों की तलाश शुरू कर दी.

गड्ढे में डूबकर दो बच्चियों की मौत

बच्चियों के शव बरामद
तलाशी के दौरान शाम के समय लोगों को घर के पीछे गड्ढे में बच्ची की चप्पल तैरती दिखाई दी. शक के आधार पर गड्ढे में लोगों ने तलाश की तो वहां से उन दोनों बच्चियों के शव बरामद कर हुए. शव मिलने की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

पोस्टमार्टम करवाने से इनकार
दोनों बच्चियों की मौत की सूचना पर विधायक डॉ मंजू शिवाच और नगर पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. साथ ही मौके पर सीओ के.पी मिश्रा, एसएचओ संजीव शर्मा समेत पुलिस बल पहुंच गया.
पीड़ित परिवार बच्चियों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर रहा था. अधिकारियों ने मौके पर जाकर घटनास्थल का मुआयना भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details