नई दिल्ली/गाजियाबाद:ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस लगातार बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने 12 घंटे के अंदर पांच बदमाशों को पकड़ा है. ताजा मुठभेड़ गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में हुई है, जहां दिनदहाड़े बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने भी जवाबी फायर किया, जिसमें बदमाश पकड़ा गया. मगर उसका एक साथी भागने में कामयाब हो गया है.
सीओ रजनीश उपाध्याय ने बताया कि लोनी बॉर्डर इलाके में नहर के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल पर आ रहे दो युवकों को रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों भागने लगे और उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई. पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी और वह घायल हो गया. घायल बदमाश का नाम आलम है, जो लोनी का ही रहने वाला है.
उस पर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. चोरी से लेकर लूट डकैती के मामले में वह फरार था. आरोपी के पास से अवैध हथियार और मोटरसाइकिल बरामद हुई है. फिलहाल, आलम से पूछताछ की जा रही है कि वो दिनदहाड़े गाजियाबाद में किस बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आया था.