दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गंग नहर से निकाले गए दो युवकों के शव, शुक्रवार रात डूबे थे चार युवक - गाजियाबाद एनडीआरएफ

गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र इलाके में शुक्रवार देर रात एक कार नहर में जा गिरी थी, जिसके बाद एक युवक को बचा लिया गया था. वहीं कार में बैठे अन्य युवक तलाश जारी थी, इसी दौरान दो अन्य युवकों के शव को बाहर निकाला गया.

two dead bodies found in gangahar ghaziabad
मसूरी गंग नहर

By

Published : Aug 9, 2020, 8:52 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मसूरी गंग नहर में से दो युवकों के शव बरामद हुए हैं. शुक्रवार रात स्विफ्ट गाड़ी नहर में जा गिरी थी. गाड़ी में चार युवक सवार थे, जो बरेली से चंडीगढ़ जा रहे थे. गाड़ी नहर में गिरते ही एक पुलिसकर्मी की मदद से पंकज नाम के युवक को बचा लिया गया था. शनिवार सुबह तक गाड़ी भी नहर में से क्रेन की मदद से निकाली गई थी.

गंग नहर में से निकाले गए दो युवकों के शव

मगर बाकी के तीन युवकों की तलाश एनडीआरएफ टीम लगातार कर रही थी. इसी कड़ी में विनोद और आशीष नाम के युवकों के शव बरामद किए गए हैं. बचे हुए आखिरी युवक की तलाश अभी भी एनडीआरएफ की टीम लगातार कर रही है.

गोताखोरों ने 40 घंटे से ज्यादा की मशक्कत

एनडीआरएफ के गोताखोरों ने करीब 40 घंटे की मेहनत की. जिसके बाद दो शवों को तलाशा जा सका है. बता दें कि इस विषय में हापुड़ पुलिस तक सूचना दी गई थी. आसपास के इलाकों में जहां भी गंग नहर पहुंचती है वहां की पुलिस को भी इन्फॉर्म किया गया था. एनडीआरएफ की टीम के गोताखोर भी अपनी नाव के साथ लगातार लगे हुए थे.

परिवार में छाया मातम

सभी युवकों के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार के लोग शुक्रवार से ही गंग नहर के किनारे इस बात का इंतजार कर रहे थे कि युवकों को नहर से बाहर निकाला जाए. हालांकि सब पहले से ही समझ चुके थे कि युवकों का जिंदा बाहर निकलना मुमकिन नहीं है. लेकिन फिर भी परिवार को एक आखिरी उम्मीद थी. अब देखना यह होगा कि आखिरी युवक को कब तक बाहर निकाला जा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details