दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लूट कर भाग रहे थे बदमाश, रास्ते में हो गई पुलिस से मुठभेड़

गाजियाबाद में एक महिला से गुरुवार की शाम दो बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Oct 25, 2019, 7:51 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: महिला से लूट कर भाग रहे बदमाशों की साहिबाबाद पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मोहन नगर पर हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. दोनों बदमाश कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे और उन पर 25-25 हज़ार का इनाम घोषित था.

मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार

एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने बताया की गुरुवार की शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने साहिबाबाद के भोपुरा इलाके में महिला से सोने के कुंडल लूट लिया. लूट के बाद बदमाश इंडियन एयर फोर्स की भागने लगे.

दोनों आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई और जगह-जगह बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. मोहन नगर चौराहा पार करते ही पुलिस ने बाइक सवार दोनों बदमाशों को घेर लिया और उन्हें रुकने को कहा लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जबाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए. दोनों को गिरफ्तार कर नजदीक के नरेंद्र मोहन अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.

आरोपियों पर 25-25 लाख का इनाम
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए बदमाश आमिर और वसीम शातिर किस्म के लुटेरे हैं और दिल्ली एनसीआर में दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. दोनों पर पुलिस की तरफ से 25- 25 हज़ार का इनाम भी घोषित था. पुलिस ने दोनों के पास से लूटे गए कुंडल, तमंचा कारतूस, अपाचे बाइक व अन्य सामान बरामद किया है.

पुलिस के मुताबिक 20 अक्टूबर को बदमाशों ने शालीमार गार्डन में महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस वारदात में बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे. गुरुवार को भी बदमाशों ने महिला को अपना शिकार बनाया, उसके बाद भोपुरा में महिला से कुंडल लूट कर भाग रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details