दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहली लोनी, सरकारी गोलियों का निशाना बने 2 शातिर बदमाश

लोनी कोतवाली क्षेत्र में डीएलएफ चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को आता देख उन्हें रुकने का इशारा किया. रुकने के बजाय वो पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में घेराबंदी कर गोलियां चलाई.

ऑपरेशन क्लीन

By

Published : Oct 30, 2019, 10:53 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. अभियान के तहत पुलिस ने लोनी में मुठभेड़ के बाद दो ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने रोका तो शुरू कर दी फायरिंग

पुलिस पर की फायरिंग
गाजियाबाद के लोनी कोतवाली क्षेत्र में देर शाम डीएलएफ चौराहे पर रोजाना की तरह पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी तेज रफ्तार बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को आता देख पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया. रुकने के बजाय वो पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश करने लगे.

पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में घेराबंदी कर गोलियां चलाई. जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए. पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल बदमाशों की पहचान 25 हजार का इनामी शहजाद उर्फ सोनू और मनीष उर्फ लाला के रूप में हुई है.

घायल बदमाश

बदमाशों पर दर्जन भर मुकदमे दर्ज
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बिना नंबर की मोटरसाइकिल, अवैध हथियार बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों पर दिल्ली एनसीआर में हत्या, लूट, डकैती के लगभग दर्जन भर मुकदमे दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details