नई दिल्ली/गाजियाबाद:मसूरी थाना इलाके में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में लूट की वारदात को अंजाम देने आए दो बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्त में आए दोनों बदमाश हापुड़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
मसूरी थाना इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने नहर के पास से गुजर रहे दो बाइक सवार युवक को शक के बिनाह पर रुकने का प्रयास किया, जिस पर दोनों बदमाश नहर के सुनसान रास्ते पर बाइक सहित फरार होने की कोशिश करने लगे. इस बीच जब पुलिस ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए.