नई दिल्ली/गाजियाबाद: बीती सोमवार देर रात को गाजियाबाद के मुरादनदर इलाके में गंभीर हादसा हुआ. जिसमें महिला और दो छोटे बच्चों की मौत हो गई. मेरठ का रहने वाला परिवार बाइक पर अपने घर जा रहा था. मुरादनगर में ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर सवार 28 साल की महिला परवीन और दो छोटे बच्चों की मौत हो गई. जबकि पति आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया है. आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. मरने वाले दोनों बच्चों की उम्र 3 और 6 साल थी.
गाजियाबाद: सड़क हादसे में दो बच्चों समेत महिला की मौत, ट्रक ड्राइवर अरेस्ट - गाजियाबाद न्यूज
गाजियाबाद के मुरादनदर इलाके में बीती सोमवार देर रात को भयानक सड़क हादसा हुआ. हादसे में एक महिला और दो छोटे बच्चों की मौत हो गई. मेरठ का रहने वाला परिवार बाइक पर अपने घर जा रहा था. तभी एक ट्रक ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी.
बाइक सवार परिवार को ट्रक ने मारी टक्कर
बिखर गया परिवार
मेरठ से पूरा परिवार साहिबाबाद में एक समारोह में शामिल होने के लिए आया था, और उन्हें नहीं पता था कि वापस लौटते समय इस तरह का हादसा हो जाएगा. मासूम बच्चों और पत्नी के चले जाने से आसिफ का परिवार पूरी तरह से खत्म हो गया है. हादसे के बाद मेरठ में इनके परिवार में मातम का माहौल है.
Last Updated : Jul 14, 2020, 1:22 PM IST