नई दिल्ली/गाजियाबाद:लॉकडाउन के बीच लोग अपने घर जाने के लिए कई गैरकानूनी तरीके भी अजमा रहे है. एक ऐसा ही ताजा मामला गाजियाबाद के विजय नगर से आया है. पुलिस ने दो इनोवा गाड़ियों से बिहार जा रहे 15 लोगों को गिरफ्तार किया हैं. दोनों गाड़ियों के ड्राइवरों ने 13 लोगों को बिहार छोड़ने का ठेका लिया था. सभी को गैरकानूनी रूप से लेकर जा रहे थे. नेशनल हाईवे-9 पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन्हें रोका और गिरफ्तार कर लिया. दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया हैं और धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है.
पुलिस ने चेकिंग के दौरान 2 गाड़ी की सीज पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि नेशनल हाईवे-9 के बारे में इन लोगों को जानकारी मिली थी कि यहां से पुलिस चेकिंग कम है और यह पुलिस को चकमा देकर निकल जाएंगे, लेकिन पुलिस ने इनको देख लिया और गाड़ियों को रुकवाया जिसके बाद इन सभी को थाने ले जाया गया.
दोनों गाड़ियां सीज की गई
दोनों गाड़ियों को नियमों का उल्लंघन करने के मामले में सीज कर दिया गया हैं और सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर किसी को भी नहीं बख्शा जा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने साफ कह दिया है कि कोई भी ये ना सोचे कि पुलिस की नजरों से लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर बच जाओगे, आसमान से लेकर जमीन तक उनकी नजर ऐसे लोगों पर हैं.