नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी विधानसभा में बीजेपी के दो नेताओं के बीच आपसी कलह देखने को मिल रही है. दोनों नेताओं में एक दूसरे के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का श्रेय लेने का होड़ मचा हुआ है.
शिलापट्ट को तोड़ती महिलाएं यह है पूरा मामला
बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ महिलाएं एक शिलापट्ट को तोड़ती दिख रही है. जब इस पूरे मामले की जांच की गई तो पता चला कि लोनी में कुछ दिनों पहले लोनी के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कुछ योजनाओं का उद्घाटन किया था. उसी संबंध में यह शिलापट्ट लगाया गया था.
शीलापट्ट लगाने के कुछ दिन बाद पूर्व नगरपालिका चेयरमैन ने विधायक के शिलापट्ट को हटाकर अपने नाम का शिलापट्ट लगवा लिया था. जिसे स्थानीय महिलाओं द्वारा तोड़ा जा रहा था. इस संबंध में जब स्थानीय विधायक से बात करने की कोशिश की गई तो उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला.
हमेशा से अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले लोनी के विधायक नंद किशोर गुर्जर और विवादास्पद छवि वाले लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा के बीच की अंतरकलह उभरकर सामने आने लगी है. इससे पहले भी दोनों नेताओं के बीच कई बार योजनाओं के उद्घाटन को लेकर तकरार होती रहती थी.