गाजियाबाद:जिले में एलिवेटेड रोड पर हुड़दंग मचाने की घटना में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. मामला सामने आने पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया (two arrested in hustle on elevated road case) है और बाकी आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है. एसएसपी गाजियाबाद मामले पर बात करते हुए कहा है कि इस तरह की हरकत करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.
गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज जी. ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एलिवेटेड रोड से जो वीडियो वायरल हुआ था उसको संज्ञान में लेते हुए आरोपियों में से दो की गिरफ्तारी कर ली गई है. वहीं बाकी सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है. मामले में साहिबाबाद और इंदिरापुरम पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. एसएसपी का कहा कि वीडियो में कुछ लड़के सड़क पर जन्मदिन का जश्न मनाते हुए देखे गए. उन्होंने एलिवेटेड रोड को बाधित करने के साथ खतरनाक तरीके से आतिशबाजी की. अगर जरा भी चूक हुई होती तो आतिशबाजी करने वाले की जान पर बन आती. उन्होंने बताया कि पकड़े गए दो आरोपियों में से एक आरोपी डिलीवरी ब्वॉय बताया जा रहा है. हालांकि बाकियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक अन्य आरोपियों में कुछ छात्र भी हैं.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर हुड़दंग, वीडियो वायरल