दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

खबर का असर: गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर हुड़दंग मामले में दो गिरफ्तार

गाजियाबाद में राज नगर एक्सटेंशन की तरफ से दिल्ली की ओर जाने वाले एलिवेटेड रोड पर युवकों का जश्न मनाने का वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अन्य लोगों की भी धरपकड़ की जा रही है. two arrested in hustle on elevated road case

two arrested in hustle on elevated road case
एलिवेटेड रोड पर हुड़दंग मामले में दो गिरफ्तार

By

Published : Sep 18, 2022, 12:09 PM IST

गाजियाबाद:जिले में एलिवेटेड रोड पर हुड़दंग मचाने की घटना में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. मामला सामने आने पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया (two arrested in hustle on elevated road case) है और बाकी आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है. एसएसपी गाजियाबाद मामले पर बात करते हुए कहा है कि इस तरह की हरकत करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज जी. ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एलिवेटेड रोड से जो वीडियो वायरल हुआ था उसको संज्ञान में लेते हुए आरोपियों में से दो की गिरफ्तारी कर ली गई है. वहीं बाकी सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है. मामले में साहिबाबाद और इंदिरापुरम पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. एसएसपी का कहा कि वीडियो में कुछ लड़के सड़क पर जन्मदिन का जश्न मनाते हुए देखे गए. उन्होंने एलिवेटेड रोड को बाधित करने के साथ खतरनाक तरीके से आतिशबाजी की. अगर जरा भी चूक हुई होती तो आतिशबाजी करने वाले की जान पर बन आती. उन्होंने बताया कि पकड़े गए दो आरोपियों में से एक आरोपी डिलीवरी ब्वॉय बताया जा रहा है. हालांकि बाकियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक अन्य आरोपियों में कुछ छात्र भी हैं.

गाजियाबाद एसएसपी मुनिराज जी.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर हुड़दंग, वीडियो वायरल

एसएसपी ने दी चेतावनी

एसएसपी मुनिराज ने ऐसा काम करने वालों को चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा कि वीडियो बनाने के लिए अपनी जान और दूसरों की जान खतरे में ना डालें. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत करेगा तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. इतना ही नहीं उन्होंने कड़े शब्दों में ऐसी घटना जिले में आखिरी घटना होनी चाहिए. बता दें कि गाजियाबाद में राज नगर एक्सटेंशन की तरफ से दिल्ली की ओर जाने वाले एलिवेटेड रोड का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ युवक रोड के बीचो-बीच जश्न मनाते और आतिशबाजी करते हुए देखे गए थे. इस घटना को लेकर एलिवेटेड रोड की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे थे जिसके बाद पुलिस ने घटना में मौजूद युवकों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details