नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में इंदिरापुरम पुलिस ने नाजिम और आबिद नाम के दो चोरों को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली के रहने वाले हैं. इनके साथ इनका साथी राजू भी पकड़ा गया है, जो हरियाणा में ज्वेलरी की दुकान चलाता है, लेकिन चोरों का साथी है. पुलिस के मुताबिक, नाजिम और आबिद मिलकर दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, बल्कि कई अन्य राज्यों में चोरी की वारदातें अंजाम देते थे. उन्होंने अब तक 20 साल में 1000 से ज्यादा चोरियां की हैं. इनमें से मुख्य आरोपी नाजिम है, जो 2003 में चोरी के धंधे में आया था और जेल भी जा चुका है. किसी तरह जेल से बाहर आकर वह फिर से वारदातें अंजाम देने लगता है.
2009 में उसने अपने साथ आबिद को मिला लिया था. आबिद दिल्ली के पहलादपुर का रहने वाला है. नाजिम से उसकी मुलाकात जेल में ही हुई थी. पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी पॉश इलाकों से लेकर सामान्य इलाकों में जाकर रेकी किया करते थे और वहां पर उन लोगों के घरों में चोरियां करते थे, जो कहीं घूमने के लिए गए होते थे. पहले इलाके में कुछ लोगों से दोस्ती बढ़ाकर यह पता कर लेते थे कि कौन सी फैमिली कुछ दिनों के लिए बाहर गई हुई है.
हाल ही में इनका इंदिरापुरम में चोरी के दौरान आमना-सामना भी पुलिस से हो गया था. लेकिन पुलिस को चकमा देकर यह भाग गए थे. इसी तरह से पहले भी यह पुलिस को चकमा दे चुके हैं. दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में आरोपियों ने एक घर में चोरी के दौरान परिवार को बंधक भी बना लिया था.