दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: हवा में लहरा रहे थे हथियार, जनता ने पकड़वाए 2 आरोपी - kavi nagar colony

गाजियाबाद में पिछले दो दिनों में पब्लिक की सूचना पर हवा में हथियार लहराने दो आरोपियों को पकड़ा गया है. आरोपी अपनी रसूख दिखाने के लिए ऐसा कर रहे थे.

Two accused arrested through helpline number for waving weapons in air  in Ghaziabad
गाजियाबाद गाजियाबाद पुलिस ट्रोनिका सिटी कवि नगर लोनी गाजियाबाद क्राइम न्यूज

By

Published : Jul 11, 2020, 1:07 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद जिले में बिना वजह हथियार लहराने वालों की खैर नहीं है. पिछले दो दिनों में जनता की सूचना पर दो ऐसे आरोपियों को पकड़ा जा चुका है जो अपनी रसूख दिखाने के लिए हवा में हथियार लहरा रहे थे. दोनों मामलों में अभियुक्त हवाई फायरिंग कर रहे थे.

हवा में हथियार लहराने वाले दो गिरफ्तार

पहली गिरफ्तारी कवि नगर थाना क्षेत्र से की गई. जहां पर भैंस के तबेले में बिना वजह फायरिंग करने वाले दीपक नाम के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से हथियार भी बरामद कर लिया गया है.

दूसरी गिरफ्तारी ट्रॉनिका सिटी इलाके से हुई है. जहां पर मदन नाम के आरोपी को हवा में हथियार लहराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दोनों ही गिरफ्तारियां पब्लिक की सूचना पर की गईं. एसएसपी ने कुछ दिन पहले पब्लिक के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. इस नंबर पर गोपनीय रूप से ऐसे लोगों की जानकारी दी जा सकती है जो हथियारों का गलत इस्तेमाल करते हैं और लोगों में खौफ पैदा करते हैं.

SSP कलानिधि नैथानी का ट्वीट



'सूचना देने वाले की जानकारी रहेगी गुप्त'

हेल्पलाइन नंबर 9454403434 पर जो भी जानकारी आती है. वह सीधे एसएसपी कलानिधि नैथानी के पास पहुंचती है. जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है. एसएसपी ने साफ तौर पर जनता से अपील की है कि इस नंबर पर अवैध रूप से हथियार रखने वाले और हथियारों का गलत इस्तेमाल करने वाले या जश्न में रसूख दिखाने के लिए फायरिंग करने वाले लोगों की तुरंत सूचना दें. सूचना के कुछ ही पलों में एक्शन भी हो रहा है. इसका जीता जागता उदाहरण गाजियाबाद में हुईं दो गिरफ्तारियां है.


क्राइम हो रहा कम

पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जो अपराध गली मोहल्लों में दबे हुए रह जाते थे. वह इस हेल्पलाइन के माध्यम से उजागर हो रहे हैं और जाहिर है इससे क्राइम को कम करने में पुलिस को मदद मिल रही है. पुलिस को शादी विवाह कार्यक्रमों में भी अवैध हथियार लहराने वालों की सूचना इन नंबरों पर मिलेगी और तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details