नई दिल्ली/गाजियाबाद: मसूरी इलाके में एकतरफा प्यार में एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर युवती पर चाकू से हमला कर दिया. इतना ही नहीं इसके बाद युवती को मसूरी गंग नहर में धक्का देकर दोनों युवक फरार हो गए.
सोमवार को हुई इस वारदात के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया. दरअसल लड़की और दोनों लड़के हापुड़ के ही रहने वाले हैं. आरोप है कि वो लड़की को किसी तरह से बहला-फुसलाकर मसूरी लेकर आए थे, जहां पर एक आरोपी ने लड़की को प्रपोज कर दिया, लेकिन लड़की ने इनकार कर दिया. जिससे गुस्साए एक आरोपी ने चाकू निकाला और साथी के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया. पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं लड़की को अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है.