दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

खेत में पानी भरते ही खुद बंद हो जाएगा ट्यूब वेल, इंजीनियरिंग छात्रों ने बनाई अनोखी डिवाइस - बीटेक मेकैनिकल

ग़ाज़ियाबाद के दुहाई स्तिथ आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक मेकैनिकल फाइनल ईयर के छात्रों ने ऐसा डिवाइस बनाया है. जो देश के किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा. डिवाइस का नाम है ऑटोमेटिक सोलर वाटर पंप.

Tube well will shut itself down as soon as water is filled in field engineering students made a unique device
Tube well will shut itself down as soon as water is filled in field engineering students made a unique device

By

Published : Jun 14, 2022, 6:26 PM IST

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाज : ग़ाज़ियाबाद के दुहाई स्तिथ आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक मेकैनिकल फाइनल ईयर के छात्रों ने ऐसा डिवाइस बनाया है. जो देश के किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा. डिवाइस का नाम है ऑटोमेटिक सोलर वाटर पंप.

इस डिवाइस की मदद से खेत में पानी भरते ही अपने आप ट्यूबवेल बंद हो जाएगा. जिससे किसानों को ईंधन (डीज़ल आदि) की बर्बादी रोकने में मदद मिलेगी. साथ ही खेत ओवरफ्लो होने से होने वाले नुकसान पर भी लगाम लगेगी.

खेत में पानी भरते ही खुद बंद हो जाएगा ट्यूब वेल, इंजीनियरिंग छात्रों ने बनाई अनोखी डिवाइस



डिवाइस को कॉलेज के चार छात्रों शबी आलम और उसके साथियों वरुण, तुषार कौशिक व प्रियांशु ने प्रोजेक्ट गाइड डॉ. डीएस चौहान और कोऑर्डिनेटर प्रो. सुशील कुमार की देखरेख में तैयार किया है.

खेत में पानी भरते ही खुद बंद हो जाएगा ट्यूब वेल, इंजीनियरिंग छात्रों ने बनाई अनोखी डिवाइस

छात्रों का कहना है कि ट्यूब वेल से किसान जहां खेतों की आसानी से सिंचाई कर सकेंगे. वहीं अपने अन्य काम भी कर सकेंगे, क्योंकि खेतों में पानी भरते ही ट्यूब वेल डिवाइस की मदद से अपने आप बंद हो जाएगा. खेत ओवरफ्लो होने से होने वाले नुकसान पर भी लगाम लगेगी.

खेत में पानी भरते ही खुद बंद हो जाएगा ट्यूब वेल, इंजीनियरिंग छात्रों ने बनाई अनोखी डिवाइस


डिप्टी डायरेक्टर संजय पालीवाल ने बताया कि चारों छात्रों ने इस डिवाइस को बनाने के लिए बहुत मेहनत की है. सेंसर, LED लाइट, पंप, सोलर पैनल, बैटरी, कैपसिटर, रिले, पावर डिस्ट्रीब्यूटर, ट्रांजिस्टर व रेसिस्टर आदि से उन्होंने इस डिवाइस को तैयार किया है.

खेत में पानी भरते ही खुद बंद हो जाएगा ट्यूब वेल, इंजीनियरिंग छात्रों ने बनाई अनोखी डिवाइस

चारों छात्रों को डिवाइस को तैयार करने में तकरीबन एक महीने का वक्त लगा है. अभी यह डिवाइस एक प्रोटोटाइप है. जिसको बनाने में तकरीबन ₹5000 का खर्च आया है. खास बात यह है कि यह डिवाइस सोलर पावर से संचालित होती है.

खेत में पानी भरते ही खुद बंद हो जाएगा ट्यूब वेल, इंजीनियरिंग छात्रों ने बनाई अनोखी डिवाइस



डिवाइस में सॉइल मॉइश्वर सेंसर (Soil Moisture Senser) लगे हुए हैं. जो खेत की मिट्टी की नमी कम होने पर ट्यूब वेल को ऑन कर देंगे. जब खेत पूरा भर जाएगा तो खेत की मेड़ पर लगे सेंसर ऑटोमेटिक ट्यूब वेल को बंद कर देंगे.

खेत में पानी भरते ही खुद बंद हो जाएगा ट्यूब वेल, इंजीनियरिंग छात्रों ने बनाई अनोखी डिवाइस

कॉलेज के एकेडमिक डीन प्रोफेसर मोहम्मद वकील के मुताबिक डिवाइस के बारे में प्रदेश सरकार को भी जानकारी दी गई है. सरकारी मदद से छात्रों की इस खोज को देश के किसानों के लिए सुलभ कराने की कोशिश होगी.

खेत में पानी भरते ही खुद बंद हो जाएगा ट्यूब वेल, इंजीनियरिंग छात्रों ने बनाई अनोखी डिवाइस

ABOUT THE AUTHOR

...view details