नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के डासना इलाके में खुले हुए नाले में ईटों से भरा हुआ ट्रक पलट गया. पलटते हुए ट्रक का लाइव वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह से ये ट्रक नाले के पास से गुजर रहा था, नाले के किनारे जमीन का हिस्सा खिसक जाता है. पलक झपकते ही ट्रक सीधे नाले में जा गिरता है. गनीमत ये रही कि ट्रक में सवार ड्राइवर और हेल्पर को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. लोगों की मदद से तुरंत उन्हें बाहर निकाल लिया गया है.
खुले नाले में पलटा ईटों से भरा ट्रक, हादसे का लाइव वीडियो आया सामने - ट्रक खुले नाले में पलटा गाज़ियाबाद
गाजियाबाद में खुले नालों की वजह से कई बार हादसे हो चुके है, ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला वीडियों सामने आया है जिसमें ईटों से भरा हुआ एक ट्रक खुले नाले में पलट जाती है.
![खुले नाले में पलटा ईटों से भरा ट्रक, हादसे का लाइव वीडियो आया सामने Live accident truck Fall into open drain video captured on camera in Ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9690673-thumbnail-3x2-truck.jpg)
पहले भी हो चुके हैं हादसे
गाजियाबाद में इससे पहले भी खुले नालों की वजह से हादसे हो चुके हैं. लेकिन इन नालों के आसपास सेफ्टी इंतजाम को लेकर कभी भी गंभीरता नहीं दिखाई जाती है. खुले नाले में कई बार गाड़ियां गिर जाती हैं, और पहले कई बार लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं. डासना से सामने आया वीडियो भी रोंगटे खड़े कर देने वाला ही है. क्योंकि शायद ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की किस्मत अच्छी नहीं होती तो उनकी जान भी जा सकती थी.
लाइव वीडियो ने फिर खोली पोल
वीडियो में जिस तरह से ट्रक को नाले में गिरते हुए देखा जा सकता है, उससे साफ है कि किस तरह से संबंधित सरकारी डिपार्टमेंट गहरी नींद सो रहे हैं. सवाल यह है कि क्या सरकारी विभागों को लोगों की जान की बिल्कुल भी परवाह नहीं रह गई है? देखना ये होगा कि कब तक इस खुले नाले की वजह से होने वाले हादसों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाता है.