नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के नेहरू नगर इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने एक खड़ी हुई गाड़ी में टक्कर मार दी. जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. जिसकी वजह से ट्रक नाले में जा गिरा. हादसे में ट्रक के चालक को गंभीर चोट आई है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गनीमत ये रही कि कार में कोई मौजूद नहीं था. कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. ट्रक ड्राइवर का मेडिकल कराया जा रहा है कि वो नशे में तो नहीं था.
दिनदहाड़े ट्रक ड्राइवर ने कार में मारी टक्कर दूसरी कार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को बयान दिया है कि दूसरी गाड़ी को बचाने के चक्कर में वह साइड में खड़ी गाड़ी की तरफ ट्रक ले गया. जिसकी वजह से ट्रक पर से उसका नियंत्रण खो गया. ड्राइवर जिस तरह से बात कर रहा था, उससे उसके नशे में होने का पूरी तरह से शक है.
मेडिकल रिपोर्ट से होगा साफ
हालांकि, मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा कि ड्राइवर ने कितनी क्वांटिटी में शराब पी हुई थी. ड्राइवर के सिर में भी चोट लगी है. बता दें कि ट्रक के साथ ड्राइवर भी नाले में ही काफी देर तक पड़ा रहा. बाद में लोगों ने पुलिस को सूचना दी और ड्राइवर को बाहर निकाला.
वहीं इस मामले पर चश्मदीदों का कहना है कि आरोपी ट्रक ड्राइवर काफी तेजी से गाड़ी चला रहा था. जिसकी वजह से हादसा हुआ.